गुजरात के सूरत शहर में छोटो बच्चों के ऊपर बलात्कार और हत्या जैसे गुनाह को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने गुड टच और बैड touch के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है विस्तार की श्रमजीवी सोसायटी ओं में हर रोज पांडेसरा पुलिस स्टेशन द्वारा गुड टच बैड टच की जानकारी बच्चों को और उनके गार्जियन को देने हैं रोज मीटिंग का आयोजन हो रहा है नागरिकों को जागृत करने के लिए पांडेसरा पुलिस डिपार्टमेंट इस समय बहुत सक्रिय है आज शांता नगर सोसायटी और बालाजी नगर में इस कार्यक्रम के अंतर्गत पांडेसरा पुलिस चौकी की पीएसआई मनोरमा मैडम जी के साथ विस्तार के एनजीओ तथा सोसाइटी के प्रमुख लोग हाजिर रहे पांडेसरा पुलिस स्टेशन की सबसे सराहनीय काम गिरी है की आज से 15 दिन पहले हुए ढाई साल की छोटी बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी का चार्ज शीट 7 दिन के अंदर कोर्ट में पेश कर दिया जो पांडेसरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी गण धन्यवाद के पात्र हैं विस्तार में छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर क्राइम ना हो इसलिए बेड टच और गुड टच की जानकारी देने के लिए प्रशासन मेहनत कर रही हैसुरत से राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट
विज्ञापन और स्थानीय समाचार के लिए संपर्क करें 98798 55419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद