
रत्न पिथोरा धरती का हर मुख तेरा बखान है, इतिहास में अमर शूरवीर पृथ्वीराज चौहान” है।
रणभूमि में शत्रुओं का हराने वाले, अपने जीवन का परचम बार-बार लहराने वाले चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में बाबा गुलाब सिंह स्टेडियम सेमरा में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिस दंगल में लास्ट कुश्ती 51000 की हुई जो कुश्ती संजय पहलवान मित्रौल एवं राजेश पहलवान सेमरा के बीच हुई मुख्य अतिथि श्री जगबीर सिंह तोमर महामंत्री ब्रज क्षेत्र किसान मोर्चा पूर्व ब्लाक प्रमुख जी ने कुश्ती के दोनों पहलवानों के हाथ मिलवा कर दंगल की आखिरी कुश्ती कराई दोनों पहलवान बराबर के होते हुए कुश्ती बराबर की हुई युवा दंगल कमेटी द्वारा मेरा स्वागत सम्मान किया गया इसलिए दिल की अनंत गहराइयों से मेला कमेटी एवं युवा साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद क्षेत्रीय एवं ग्रामवासी सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे श्री राम कुमार जी आचार्यश्री बिल्लोच चौहान जी गजेंद्र सिंह चौहान बब्बू चौहान पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह चौहान पूर्व प्रधान संदीप दिवाकर प्रधान दिनेश चौहान एडवोकेट मेला कमेटी रोहित चौहान अनु सिकरवार गोधन सिंह मुनेश सिकरवार प्रदीप कपिल जाटव आदि उपस्थित रहे ।





Updated Video