एत्मादपुर में मौत का नंगा नाच, रहस्यमयी मौत का मंजर: ग्रामीण क्षेत्र में मवेशियों की अचानक हो रही मौत से किसान परेशान

**रहस्यमयी मौत का मंजर: ग्रामीण क्षेत्र में मवेशियों की अचानक हो रही मौत से किसान परेशान**

**एत्मादपुर (विधानसभा 86), आगरा** — एत्मादपुर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक रहस्यमयी संकट छाया हुआ है। लगातार भैंसों की हो रही अचानक मौत से किसानों में भारी चिंता और दहशत का माहौल है। अब तक कई मवेशी बिना किसी स्पष्ट बीमारी के लक्षण के मर चुके हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और बेचैनी फैल गई है।

एत्मादपुर के ग्रामीण क्षेत्रों चावली, गढ़ी सहजा, महावत पुर, नगला लाले, रसूलपुर, उस्मानपुर, आंवलखेड़ा एवं अन्य दर्जन भर गांवों के पशुपालकों के मवेशियों की अकस्मात हो रही मौत 

ग्रामीणों का कहना है कि भैंसें एकदम स्वस्थ दिखाई देती हैं, लेकिन कुछ ही घंटों में उनकी हालत बिगड़ने लगती है और वे दम तोड़ देती हैं। यह सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। इन घटनाओं ने पशुपालकों की नींद उड़ा दी है, क्योंकि भैंसों की मौत से उनका आर्थिक नुकसान भी बड़ा है।

 

पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी भी तरह के विषाणु (वायरस) के संकेत नहीं मिले हैं। विभाग की एक टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और मृत भैंसों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे हैं। प्रारंभिक जांच में किसी संक्रमण या महामारी की पुष्टि नहीं हुई है।

 

**स्थानीय किसानों** ने बताया, *” न तो कोई बुखार था, न ही कोई बीमारी के लक्षण दिखे। समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो रहा है।”*

 

पशु चिकित्सकों की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कोई जहरीला चारा, दूषित पानी या मौसम से जुड़ी कोई समस्या तो इसकी वजह नहीं है।

लेकिन यह इत्तेफाक नहीं एक के बाद एक घटना सामने आ रही है ।

*यह कोई षड्यंत्र नजर आ रहा है*

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस रहस्यमयी मौत के कारणों का पता लगाया जाए और उन्हें उचित मुआवजा तथा चिकित्सा सहायता दी जाए।

 

**फिलहाल सवाल यही है:**

 

> जब न कोई बीमारी, न वायरस, फिर भैंसों की मौत की वजह क्या है?

 

**जांच जारी है**, लेकिन तब तक किसान डरे हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इसका हल निकले।

 

*खबर: संवाददाता, विधानसभा 86, एत्मादपुर*

*तिथि: 18 मई 2025*

 

आगरा से बड़ी ख़बर

आगरा:–एत्मादपुर क्षेत्र में लगातार मवेशियों की अकस्मात हो रही मौत ।

पशुपालकों की बड़ी टेंशन, पशु स्वास्थ्य विभाग का रहा कोई नहीं है वायरस ।

कोई बेजुबान पशुओं को बना रहा निशान सभी एक ही स्थिति पर गवा रहे अपनी जान ।

 

15 दिन में 50 से अधिक कीमती भैंसों की मौत । मौत का कारण अभी तक राज बना हुआ है ।

सूत्रों के हवाले रिपोर्ट के बेजुबानों को जहरीला पदार्थ देने की आशंका जताई जा रही है ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    आगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंका

    Follow us on →      Updated Video Subscribe to my channel  

    गुजरात के अहमदाबाद मे प्लेन क्रैश,लन्दन जा रहा था एयर इंडिया का विमान, 242लोग थे सवार 133 के मरने की पुष्टि हुई।

    विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक 133 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि DGCA की ओर से की गई है। यह विमान B787 ड्रीमलाइनर था, जो…

    Leave a Reply