
**रहस्यमयी मौत का मंजर: ग्रामीण क्षेत्र में मवेशियों की अचानक हो रही मौत से किसान परेशान**
**एत्मादपुर (विधानसभा 86), आगरा** — एत्मादपुर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक रहस्यमयी संकट छाया हुआ है। लगातार भैंसों की हो रही अचानक मौत से किसानों में भारी चिंता और दहशत का माहौल है। अब तक कई मवेशी बिना किसी स्पष्ट बीमारी के लक्षण के मर चुके हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और बेचैनी फैल गई है।
एत्मादपुर के ग्रामीण क्षेत्रों चावली, गढ़ी सहजा, महावत पुर, नगला लाले, रसूलपुर, उस्मानपुर, आंवलखेड़ा एवं अन्य दर्जन भर गांवों के पशुपालकों के मवेशियों की अकस्मात हो रही मौत
ग्रामीणों का कहना है कि भैंसें एकदम स्वस्थ दिखाई देती हैं, लेकिन कुछ ही घंटों में उनकी हालत बिगड़ने लगती है और वे दम तोड़ देती हैं। यह सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। इन घटनाओं ने पशुपालकों की नींद उड़ा दी है, क्योंकि भैंसों की मौत से उनका आर्थिक नुकसान भी बड़ा है।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी भी तरह के विषाणु (वायरस) के संकेत नहीं मिले हैं। विभाग की एक टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और मृत भैंसों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे हैं। प्रारंभिक जांच में किसी संक्रमण या महामारी की पुष्टि नहीं हुई है।
**स्थानीय किसानों** ने बताया, *” न तो कोई बुखार था, न ही कोई बीमारी के लक्षण दिखे। समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो रहा है।”*
पशु चिकित्सकों की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कोई जहरीला चारा, दूषित पानी या मौसम से जुड़ी कोई समस्या तो इसकी वजह नहीं है।
लेकिन यह इत्तेफाक नहीं एक के बाद एक घटना सामने आ रही है ।
*यह कोई षड्यंत्र नजर आ रहा है*
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस रहस्यमयी मौत के कारणों का पता लगाया जाए और उन्हें उचित मुआवजा तथा चिकित्सा सहायता दी जाए।
**फिलहाल सवाल यही है:**
> जब न कोई बीमारी, न वायरस, फिर भैंसों की मौत की वजह क्या है?
**जांच जारी है**, लेकिन तब तक किसान डरे हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इसका हल निकले।
*खबर: संवाददाता, विधानसभा 86, एत्मादपुर*
*तिथि: 18 मई 2025*
आगरा से बड़ी ख़बर
आगरा:–एत्मादपुर क्षेत्र में लगातार मवेशियों की अकस्मात हो रही मौत ।
पशुपालकों की बड़ी टेंशन, पशु स्वास्थ्य विभाग का रहा कोई नहीं है वायरस ।
कोई बेजुबान पशुओं को बना रहा निशान सभी एक ही स्थिति पर गवा रहे अपनी जान ।
15 दिन में 50 से अधिक कीमती भैंसों की मौत । मौत का कारण अभी तक राज बना हुआ है ।
सूत्रों के हवाले रिपोर्ट के बेजुबानों को जहरीला पदार्थ देने की आशंका जताई जा रही है ।





Updated Video