
फेल होने पर छात्र ने छोड़ा घर परिजन परेशान लगा रहे है पुलिस के चक्कर
आगरा। इंटर में फेल होने पर छात्र ने छोड़ा घर अब्दुल अब्बास इंटरमीडिएट की परीक्षा फेल होने के कारण 13 मई को दोपहर से घर से बिना बताए चला गया।
अब्दुल के पिता अकबर अब्बास में बताएं उनका बेटा इंटर के एग्जाम दिया था जिसमें वो फेल हो गया।
और दोपहर में घर से बिना बताए कही निकल गए। परिजनों ने आसपार पता किया 2:57 पर कैमरे में जाते हुए देखा ।

उसी समय उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया उसके बाद शाम मैसेज उसके बाद उन्होंने बोला तुम कुछ खर्चा पानी दो तुम्हारा लड़का मिल जाएगा।
पिता करोल बाग थाने में किसकी शिकायत की। लेकिन बेटे का कोई सुराग नहीं लगा।
पिता आज आगरा पुलिस कमिश्नर से मिले।
और अपने पुत्र की तलाश के लिए गुहार लगाई।
वही पुलिस ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।





Updated Video