
सिर्फ सरहद पार नहीं,
बल्कि देश के अंदर भी सरकार की
सर्जिकल स्ट्राइक ज़रूरी है।
जब तक नशे का एक भी धंधा चलता रहे,
“ऑपरेशन हवाबंद” जारी रहना चाहिए।
अब युद्ध के स्तर पर कार्रवाई ज़रूरी है।
28 बहनों के सिंदूर का बदला सेना ने लिया,
अब लाखों बहनों के सिंदूर उजड़ने न पाएं,
इसके लिए हमें आवाज़ उठानी होगी।
हर तरह के नशे और मिलावट के धंधों को
बंद करवाने के लिए हल्ला बोलना होगा।
सरकार हमारी है, हमारे साथ है।
माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री
नशे के धंधे को बंद कराने के लिए कटिबद्ध हैं,
लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की सरपरस्ती में
यह कारोबार फल-फूल रहा है।
ऐसे अधिकारियों और नशा माफियाओं की
मिलीभगत को बेनकाब करना होगा।
नहीं तो हमारा भविष्य अंधकारमय बन जाएगा।
पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन हैं ये भ्रष्ट अधिकारी और
नशा बेचने वाले –
इनका नेटवर्क तोड़ना आतंकवादी कैंपों को
खत्म करने जितना ही जरूरी है।
जितने लोग आतंकवाद से मरते हैं,
उससे कहीं ज्यादा लोग रोज़ नशे और मिलावट से मर रहे हैं।
मासूम बच्चे केमिकल वाला दूध पीकर
धीमी मौत मर रहे हैं।
हर परिवार मिलावटी सब्ज़ियाँ और खाद्य पदार्थ
खाकर रोज़ मौत को न्योता दे रहा है।
नशे का कारोबार युवा पीढ़ी को बर्बाद कर
देश का भविष्य कमजोर बना रहा है,
साथ ही उनके परिवार भी तबाह हो रहे हैं।
नशे और मिलावट के खिलाफ युद्ध
हर गुजराती को लड़ना है।
अपने आसपास अगर कहीं ऐसा गंदा धंधा चल रहा हो
तो उसके खिलाफ आवाज़ उठानी होगी।
एक रील सिंदूर के नाम –
यह आंदोलन बनेगा, जिसमें लाखों बहनों का सिंदूर
उजड़ने से बचाने के लिए
हर किसी को नशे और मिलावट के खिलाफ
जागरूकता युद्ध शुरू करना होगा।
आप भी जुड़ें –
अपना नाम, गाँव या इलाका बताएं,
अगर आपके आसपास कोई नशा या मिलावट करता है,
तो उसके खिलाफ बोलें
और अंत में “हवाबंद” बोलें।
बस 30 सेकंड का वीडियो / रील बनाएं
और ऑपरेशन हवाबंद के सैनिक बनें।
सेना ने सरहद पार शौर्य दिखाया,
अब हम देश के अंदर साहस दिखाएं।
जय हिंद
भारत माता की जय





Updated Video