
संवाददाता सूरत से
कुछ दिन पहले पहलगाम में आतंकी हमले में हमारे भारतीय नागरिकों की मौत हुई जिससे पूरा देश शोक की घड़ी में डूब गया जिसको देखते हुए सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ चलाए और ऑपरेशन की सफलता मिलने के बाद सरकार ने आम जनता के बीच तिरंगा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से चालू किया किसी कड़ी में आज सूरत के अनेक विस्तार में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें जल संसाधन मंत्री श्री सी आर पाटिल गुजरात राज्य के गृह मंत्री श्री हर्ष भाई संघवी विधायक श्री संदीप भाई देसाई विधायक श्री मनु भाई पटेल वार्ड नंबर 23 के नगरसेवक श्रीमती उर्मिला शैलेंद्र त्रिपाठी नगरसेवक श्रीमती गीता तेजा भाई रबारी नगरसेवक श्री दीनानाथ महाजन नगर सेवक श्री वंशु भाई यादव नगर सेवक श्रीमती सुधा पांडे भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री शैलेंद्र भाई त्रिपाठी के साथ हजारों कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल हुए
टी यन न्यूज चैनल 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video