आगरा पहुंचे नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद

आगरा ब्रेकिंग न्यूज़
आगरा पहुंचे नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद

आगरा में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने आगरा पहुंचे थे चंद्रशेखर

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ देख उत्साहित दिखे चंद्रशेखर

आगरा में हाल में हॉस्पिटल बाबा साहब के चित्र के टाइल्स फर्श पर लगाने के मामले में भी बोले चंद्रशेखर

दलितों की राजधानी आगरा में माया के ताबूत में कील ठोंक गए रावण
बाबा साहब हमारे भगवान उनका अपमान सहन नहीं चंद्रशेखर
आगरा दलितों की राजधानी मे असपा का प्रबुद्ध सम्मलेन आयोजित हुआ जिसमे पार्टी प्रमुख चंद्र शेखरआजाद रावण ने दलितों से सहयोग माँगा और उनकी हर पीड़ा मे साथ खड़े होने का वायदा किया नगीना सांसद माया के ताबूत मे कील ठोंकने का काम प्रबुद्ध सम्मलेन से कर गए हैं आजाद समाज पार्टी काशीराम का ताजनगरी मे पहला प्रबुद्ध सम्मलेन आयोजित हुआ पहले सम्मलेन मे हीं सुरसदन सभासद खचाखच भर गया जिसको देख पार्टी प्रमुख गदगद दिखाई दे रहे थे
आगरा पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारे भगवान बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर ने ताज नगरी मे बुद्ध बिहार का शुभारम्भ किया था इस पवित्र भूमि पर रहने बाले समर्थको क़ो नमन करता हूँ

Oplus_131072
प्रबुद्ध सम्मेलन मे चंद्रशेखर ने कहा कि हाल ही में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रों को टाइल्स फर्श पर हॉस्पिटल मे लगा कर हमारे भगवान का अपमान किया गया इसे असपा और भीम आर्मी के लोग स्वीकार नहीं करेंगे जिला प्रशासन दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करे क्योंकि यह मामला हमारी आस्था से जुडा है उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के कार्यकताओ के साथ गलत व्यवहार वह मारपीट पुलिस ने की है उनके ख़िलाफ़ मुकदमा पंजीकृत किया है यह बहुत ही निन्दनीय है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने ज़ो अत्याचार किया है उसे हम सहन नहीं करेंगे क्योंकि हमारी पार्टी तो हमेशा से पुलिस के समर्थन में रहीं है,उन्होंने हीं सदन में पुलिस की 8 घंटे की ड्यूटी वेतन विसंगतियां और बोर्डर स्कीम खत्म करने का समर्थन किया हम पुलिस के दुश्मन नहीं हितैषी है अगर सरकार में आए तो उन अधिकारियो क़ो खींच कर आगरा लाएंगे जिस अधिकारी को जिसने सत्ता के संरक्षण में कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया है आगरा हमारा पवित्र स्थल है,बाबा साहब ने आगरा में बुधविहार का उद्घाटन कर बौद्ध धर्म ग्रहण करने का आहावान किया था आजाद ने आहावान किया कि कार्यकर्ता अपने रोजगार के साथ पार्टी को दो से तीन घंटे का समय देने की अपील की है जिससे पार्टी मजबूत हो सके उन्होंने कहा कि अपमान के साथ जीना मुश्किल है इस तरीके से कोई हमारे भगवान डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान करेगा हम सहन नहीं करेंगे मेरे कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरीके का व्यवहार हुआ है आगरा में आगे ऐसी कोई घटना ना हो नहीं तो वे स्वयं सड़को पर उत्तर आएंगे
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेंगे साथ हीं प्रबुद्ध वर्ग से पार्टी का सहयोग करने की अपील की

Oplus_131072
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बहुजनों के हितो के साथ कुठारा घात कर रही है हमने निजी क्षेत्रों मे दलितों के आरक्षण की मांग की थी जिसपर भाजपा सरकार चुप्पी साघे हुए है हमारी सरकार आते हीं निजी क्षेत्रों मे आरक्षण व्यवस्था लागू कर देंगे
आजाद ने कहा कि दलितों के बोट तो सबको चाहिए लेकिन उनके हक के लिए कोई बात नहीं करता है चाहे सपा हो या कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टी हो इस अबसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील चितोड़,संतोष कुमार,श्याम प्रकाश बोधि,राम पाल सिंह,डा सरिता सिंह,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रिंकू सेठ,रमेश काका सहित सैकड़ो समर्थको ने सांसद रावण का भव्य स्वागत किया।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply