
आगरा
प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर नोडल अधिकारी प्रदेश के 75 जिलों में भेजे गए हैं। नोडल अधिकारियों को इस योजना के साथ-साथ जिलों में गौशाला और 50 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट की प्रगति का भी निरीक्षण करना है।आगरा में भी प्रदेश के परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है।
आपको बता दे कि आगरा पहुंचे नोडल अधिकारी परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने सबसे पहले अछनेरा के अरदाया गांव में पहुंचकर जल जीवन मिशन की परियोजना का निरीक्षण किया वहां पर ग्रामीणों के साथ बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर जहां ऊंचाई है वहां पर पानी नहीं चढ़ पा रहा है इसको लेकर नोडल अधिकारी खासे नाराज दिखाई दिए। इसके बाद अरदाया स्थित गौशाला का निरीक्षण किया, यहां पर अपने साथ अधिकारियों को निर्देश देकर नोडल अधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह सिविल एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिए पहुंचे जो की 50 करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट है।


प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की प्रगति का कड़ा निरीक्षण शुरू।
प्रदेश के 75 जिलों में भेजे गए नोडल अधिकारी
आगरा में परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने भी लिया हिस्सा
नोडल अधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई।





Updated Video