
मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती भव्य रूप से मनाने को लेकर जन जन तक पहुंच रहे मंत्री बघेल
आगरा में 1 जून को श्लोक माता अहिल्याबाई होलकर की जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर जयंती समारोह में भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ में मुख्य अतिथि होंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ शिकरत करेंगे
इस समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्रीमान बंडारू दत्तात्रेय महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति श्रीमान राम शिंदे गोवा के पूर्व उपमुख्यमंत्री सहित देश के पाल बघेल धनगर समाज की महान राजनीतिक सामाजिक और शैक्षिक शक्तियां का आगमन हो रहा है इसी को लेकर भारत सरकार के मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल लगातार क्षेत्र में जा रहे हैं समाज के लोगों तक खुद निमंत्रण देने का कार्य कर रहे हैं समाज के लोगों को जागरुक कर रहे मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर के इतिहास के बारे में प्रत्येक गांव गांव में जाकर समाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं
आज एत्मादपुर तहसील के गांव गढ़ी नैनसुख नगला नीम नगला सिरसा बैलोट वास पोपी नेहर्रा पीरोठा नगला उमराव पै से ई परिहार बुर्ज मिश्री उस्मानपुर गढ़ी रामबक्स बै न ई कला में जाकर सभी लोगों को जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती 1 जून को जीआईसी मैदान में मनाई जा रही है सभी लोगों से अपील की है कि अपना योगदान दे और मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को भव्य रूप से मनाए जगह-जगह माननीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का जोरदार स्वागत समारोह समाज के लोगों ने किया बै न ई कला में प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का प्रेम हरी व देवेश बघेल ने जोरदार स्वागत किया
आगरा ब्यूरो विष्णु बघेल





Updated Video