
गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा जीआईडीसी के पास वडोद आवास में चल रहे देह व्यापार पर पांडेसरा पुलिस स्टेशन के आल्हा अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन करके 6 महिला और 07 पुरुष को डिटेन किया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर 8 से 10 महीने से लगातार हर रोज बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार करवाया जाता था जिसमें औरतों को तीन से ₹400 प्रति ग्राहक दिया जाता था ग्राहकों से लगभग ₹800 लिए जाते थे बाकी के पैसे जो 7 दलाल थे वह आपस में बांट लिया करते थे जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस में दबाव बनाना चालू किया लेकिन कहीं ना कहीं से इन लोगों को पुलिस के छापे की जानकारी मिल जाती थी और यह लोग भाग जाते थे पांडेसरा पुलिस स्टेशन के जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर श्री H M gadvi जी के मार्गदर्शन में एक टुकड़ी का गठन कर बिल्डिंग को चारों और से घेर कर रेड किया गया जिसमें पुलिस सब इंस्पेक्टर HD chawda, kj व asawa, IM मुद्दड , pooja bhai, राजू भाई देसाई के साथ अन्य पुलिस टीम ने छापा मार कर मौके से दो दलाल 06 कस्टमर, 06 महिला समेत 05 को वांटेड घोषित करते हुए पुलिस कारवाही की
मामला बडौद आवास बिल्डिंग नम्बर ७५
रूम नंबर 11/12/13 का है इस पुलिस कारवाही से विस्तार के लोगो में ख़ुशी की लहर देखने को मिली ।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video