घायल गौवंश को राहगीरों की सूचना पर बजरंग दल के विभाग संयोजक आर. के इंदौलिया ने पहुँचाया अपना घर
आगरा जिले के थाना किरावली अंतर्गत वार्ड न 7 भवनपुरा के निकट एक गौवंश को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसमे गौवंश के पैर मे गहरी चोट लग गयी जिसकी सूचना राहगीरों ने बजरंगदल के विभाग संयोजक आर के इंदौलिया को दी एक्सीडेंट से घायल गौवंश की सूचना पर विभाग संयोजक अपनी टीम के साथी मौके पर पहुंचे तथा गौवंश को उपचार हेतु चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया की मदद से नगर पंचायत किरावली की कैटल कैचर द्वारा अपना घर चिकसाना भरतपुर पहुंचाया
इसके साथ ही अभिजीत सिंह इंदौलिया ने बताया कि गौशाला के लिए जगह शासन द्वारा नगर पंचायत किरावली को दे दी गई है गौशाला का टेंडर हो गया है
एक दो दिन में काम शुरु हो जाएगा
गौशाला का कार्य सर्दियों तक पूर्ण होते ही
क्षेत्र के सभी आवारा गौवंशो को पकड़कर गौशाला में भेज दिया जाएगा
इससे क्षेत्र में गौवंशों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और किसानों को हो रही समस्या से निजात मिलेगी।
इस मौके पर आर के इंदौलिया, सोवित सिंह, राहुल डागुर ,उद्यम सिंह , नितिन चाहर, उद्गम, सुनील आदि मौजूद रहे।





Updated Video