
सूरत शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्राण रेलवे स्टेशन पर हो रही बुनियादी समस्याओं जैसे कि ट्रैफिक, प्लेटफॉर्म, पार्किंग, व्हीलचेयर एक्सेसिबिलिटी, लिफ्ट जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई बार डीआरएम और रेल मंत्री को आवेदन पत्र सौंपा गया था, लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया।
इसके बाद सूरत शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 8 जून को उत्राण रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम वडोदरा द्वारा कांग्रेस मंडल को बुलाया गया और उनकी समस्याओं को सुना गया।
सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष धनसुखभाई राजपूत और पूर्व सदस्य ZRUCC कल्पेशभाई बारोट के नेतृत्व में कांग्रेस मंडल ने डीआरएम को स्टेशन की कई बुनियादी समस्याएं और उत्राण रेलवे स्टेशन पर आवश्यक ट्रेनों के ठहराव को लेकर आवेदन पत्र सौंपा।
इस कार्यक्रम में कल्पेश बारोट, धनसुख भाई राजपूत, अशोक पिंपले, बलवंत जैन, बेबी सिंह, विनय सिंह, अरविंद यादव, राजूभाई पटेल, सुभाष सेलिया, राहुल शाह, संजय पटेल, विशाल प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सूरत शहर कांग्रेस मंडल ने स्पष्ट किया कि यदि मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो 8 जून 2025 को रेल रोको आंदोलन यथावत रहेगा
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें





Updated Video