
पवित्र बकरी ईद का पर्व शांति, स्वच्छता और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने हेतु सूरत महानगर पालिका की विशेष पहल
आगामी दिनों में मुस्लिम समाज का पवित्र पर्व बकरी ईद सामाजिक एकता, शांतिपूर्ण वातावरण और स्वच्छता के साथ इस प्रकार मनाया जाए कि किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुँचे — इस उद्देश्य से सूरत महानगर पालिका के सेंट्रल ज़ोन के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर श्री केतनभाई गरासिया साहब के निर्देशानुसार विशेष तैयारियाँ की गई हैं।
सेंट्रल ज़ोन में शामिल वार्ड क्रमांक 7/ए (असरावाला, सैयदपुरा क्षेत्र) में ज़िम्मेदार अधिकारी श्री महेशभाई सुमरा साहब और श्री राकेशभाई पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के ज़िम्मेदार सामाजिक अग्रणी, मस्जिद ट्रस्टियों, एनजीओ प्रतिनिधियों और अन्य संबंधित लोगों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि त्योहार के दौरान निकलने वाले जैविक कचरे के उचित निपटान और क्षेत्र में व्यवस्थित साफ-सफाई सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए मोहल्ला वार चर्चा कर कुल 09 कंटेनर प्वाइंट निर्धारित किए गए, और हर प्वाइंट पर एक ज़िम्मेदार स्थानीय प्रतिनिधि और एक स्वास्थ्य कर्मचारी को नियुक्त किया गया जो निगरानी रखेंगे।
इस तरह स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय नेतृत्व और आम जनता के सामूहिक सहयोग से त्योहार को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न करने का प्रयास किया गया
सरफराज इकबाल घासवाला
युवा सामाजिक कार्यकर्ता
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video