
नगर पंचायत किरावली में विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ ग्रहण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
किरावली, 5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत किरावली कार्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा द्वारा स्वच्छता बनाए रखने, पानी की बर्बादी रोकने तथा प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग से बचने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस अवसर पर युवा सभासद दानिश कुरैशी, वरिष्ठ लिपिक सत्यबान सिंह, योगेंद्र सिंह, उदय सिंह इंदोलिया, मनीष कुमार, शाहरूख खान, संजय खान सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





Updated Video