
आगरा, १५ दिवसीय मेकअप वर्कशॉप के अंतिम दिन आज मॉडल्स और मेकअप आर्टिस्ट ने अपनी जुगलबंदी दिखाई |
मौक़ा था वर्कशॉप के अंतिम दिन का यानि कि फिनाले जिस में लाइव मेकअप करना था मॉडल्स पर, जो सीखा था उसका ट्रायल अर्थात् अब लाइव मेकअप देकर ये समझना की थ्योरी और प्रैक्टिकल में क्या अंतर है यहाँ से सीख कर अब इन सबको रोज़गार के अवसर मिलेंगे ऐसी कार्यशाला किसी भी आर्टिस्ट के जीवन जीने को सुलभ बनाती हैं उनको तकनीक देती हैं और हुनर के साथ प्रोफेशनल लाइफ भी,कुल मिलाकर आज करीब ५ घंटे चले चली जिसमें मॉडल्स पर मेकअप आर्टिस्ट ने अपने अपने लुक्स तैयार किए |

वेडिंग लुक, वेस्टर्न,इंडो वेस्टर्न, लहंगा लुक्स, आदि लुक बनाए गए |
वर्कशॉप की ट्रेनर प्रसिद्ध एक्ट्रेस सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शिवांकित दीक्षित थी, वर्कशॉप के डायरेक्टर फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी थे |
आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रज रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी की निदेशक शिव सिंह और एडवोकेट संजय कुमार थे |

मेकअप आर्टिस्ट जिन्होंने अवॉर्ड्स प्राप्त किए उनमे माधुरी शर्मा, नेहा पोरवाल, दिव्या सचवानी थे | जिन पर ये ट्रायल किए गए उनमे प्रसिद्ध मॉडल हेमा बैजल, एक्ट्रेस अंशी गोयल, अंजलि प्रजापति मॉडल थी | आज के कार्यक्रम के डी ओ पी अजय प्रकाश और एक्टर गौरव गौड़ थे |वर्कशॉप के मेमेंटोस और सर्टिफिकेट अकैडमी के निर्देशक सूरज तिवारी में वितरित किए |
Updated Video




Subscribe to my channel







