
गुजरात प्रदेश सूरत शहर के उमरवाड़ा स्थित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति सूरत द्वारा संचालित स्कूल क्रमांक 190 श्री इंदु लाल याग्निक प्राथमिक स्कूल गुजराती को बड़ी संख्या में अभिभावकों के विरोध के बावजूद दूसरे स्थान भारत नगर भाठेना मैं स्थानांतरित किया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षक प्रधाना आचार्य एवं वरिष्ठ शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ चर्चा के बाद आज उमरवाड़ा स्थित स्कूल क्रमांक 268 के नए भवन में अस्थाई रूप से संचालित स्कूल क्रमांक 191 श्री डॉक्टर डीएन बाढ़िया प्राथमिक स्कूल गुजराती में विद्यार्थियों के प्रवेश के संबंध में सुखद समझौता हुआ जिसको देखते हुए विद्यार्थी के के शुभ चिंतकों में खुशी की लहर देखने को मिली और लोगों ने श्री असलम भाई का दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि नेता हो तो ऐसा हो
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video