
ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर आगरा प्रशासन सख़्त, जिला न्यायाधीश समेत अधिकारियों ने किया जेल निरीक्षण
#PoliceCommissionerateAgra | दिनांक: 17 जून 2025
आज दिनांक 17 जून 2025 को माननीय जिला न्यायाधीश आगरा, अपर पुलिस आयुक्त आगरा तथा मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आगरा द्वारा केन्द्रीय कारागार एवं जिला कारागार, आगरा का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर में बंदियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता, आवासीय व्यवस्था तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद जेल प्रशासन को बंदियों के अधिकारों की रक्षा व मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली की भी सराहना की गई।
अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही जेल की आंतरिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुरक्षित बनाने पर भी बल दिया गया।
आगरा पुलिस की सजगता व सतर्कता के चलते जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है और ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई जारी है।
#AgraNews #ZeroTolerance #AgraJailInspection #LawAndOrder #UPPolice #Distr
ictJudgeAgra





Updated Video