
बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने 15 दिन में समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन का किया ऐलान ।
रूनकता। विशाल गर्मी के बावजूद बिजली कटौती की समस्या कम नहीं हुई।जिससें ग्रामीण में काफी आक्रोश देखा गया है, उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की है, रूनकता लाइन को बिचपुरी फीडर से हटाकर पुनः शास्त्रीपुरम फीडर में जोड़ा जाए। पहले अधिकारियों द्वारा बिना बताए बिचपुरी फीडर से लाइट को जोड़ दिया गया था ,जब से ही लाइट कटौती की समस्या उत्पन्न हुई है ,हल्की आंधी और बारिश में ही बिजली आपूर्ति बाधित रहती है कई घंटे के बाद लो वोल्टेज पर बहाल की जाती है। ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में साफ लिखा है अगर 15 दिनों फीडर को बदला न गया तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। पूर्व में भी इसी समस्या को लेकर हंगामा काटा गया था। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जल्दी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। धीरज सिंह, मोनू वर्मा, कुलदीप चौधरी, नवीन सिकरवार, दीपेश जैन, आदि लोग मौजूद रहे





Updated Video