बल्केश्वर महादेव मेले की तैयारियाँ शुरू, आयोजन समिति बनाकर पदाधिकारियों का किया स्वागत

*भक्ति के मार्ग पर भक्तों को नहीं होने देंगे कोई असुविधा*

*बल्केश्वर महादेव मेले की तैयारियाँ शुरू, आयोजन समिति बनाकर पदाधिकारियों का किया स्वागत*

*महेश निषाद को अध्यक्ष, ब्रह्मा गुप्ता व संजय श्रीवास्तव को महामंत्री तथा निखिल गोयल को मिली कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी*

आगरा। सावन के महीने में दूसरे सोमवार को लगने वाले विशाल बल्केश्वर महादेव मेले की तैयारियाँ बल्केश्वर क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह के साथ शुरू हो गई हैं। बुधवार को अतिथिवन में बल्केश्वर महादेव मेला समिति का गठन कर पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मेले की इस पहली बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि आस्था, श्रद्धा और भक्ति के साथ सनातन संस्कृति से जुड़े इस प्राचीन परंपरागत मेले को सेवा और भक्ति भाव से एकजुटता के साथ मेले को भव्य, दिव्य और विशाल स्वरूप प्रदान करेंगे।
महादेव के चरणों में स्वयं को समर्पित करने के लिए आने वाले लाखों भक्तों और परिक्रमार्थियों को को कोई असुविधा नहीं होने देंगे। शीघ्र ही प्रशासन के सहयोग से मेला क्षेत्र में सफाई, सुरक्षा, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं को पूर्ण कराया जाएगा।
यह घोषणा की गई कि मेले में झूलों की रेट बहुत कम रखी जाएगी ताकि अधिक से अधिक आम जनता झूलों का आनंद ले सके। झूलों पर रेट लिस्ट स्पष्ट अंकित होगी।
मेले के निर्विघ्न आयोजन के लिए श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति की घोषणा की गई। महेश निषाद अध्यक्ष, कुलदीप बाल्मीकि कार्यवाहक अध्यक्ष, ब्रह्मा गुप्ता व संजय श्रीवास्तव महामंत्री, निखिल गोयल कोषाध्यक्ष, पूर्व पार्षद विमल गुप्ता मेला प्रभारी, पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, पार्षद हरिओम गोयल बाबा और पार्षद श्रीमती पूजा बंसल को संयोजक बनाया गया। पूर्व पार्षद ताराचंद मित्तल तोती भाई एवं पूर्व पार्षद श्रीमती कुंदनिका शर्मा को मुख्य संरक्षक बनाया गया। बंगालीमल अग्रवाल, मनमोहन चावला, रमन अग्रवाल, हुकुम सिंह भारती, सुरेश बरेजा, पं. कीमती लाल शर्मा, नरेंद्र तनेजा और संतोष गुप्ता को संरक्षक चुना गया।
बैठक में इंदर डाबर, भोलानाथ अग्रवाल, कुमकुम उपाध्यक्ष, ममता सिंघल, आशा अग्रवाल, शशि गुप्ता, मनीषा भरतिया, डॉ. महेश फौजदार, मुकेश शर्मा, कपूर चंद्र रावत, मयंक खंडेलवाल, पूजा, सुधीर आर्य, प्रदीप एमआर, प्रवीन लवानिया, अनिल जैन, खेमचंद तेजानी, राजू खेमानी, अशोक कोडवानी, नरेंद्र सिंघल आर्य भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने किया।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी किरावली को सौंपा ज्ञापन

    आज विश्व हिंदू परिषद ,बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी किरावली को श्रावण मास के मद्देनज़र रखते हुए ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की तहसील किरावली मे विश्व हिन्दू…

    भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन

    भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन भारत की युवा वैज्ञानिक श्रद्धा शर्मा ने एक बार…

    Leave a Reply