
एसडीएम व तहसीलदार ने परिजनों की दी सांत्वना
अहैतुक सहायता के लिए कार्यवाही प्रारम्भ
बहराइच 01 जुलाई। तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम सुजान डीह दा0 बरा निजाम तहसील पयागपुर जनपद बहराइच निवासी तीन बच्चों जैनुल आबदीन पुत्र दीन मोहम्मद उम्र 10 वर्ष, दस्तगीर पुत्र सलमान उम्र 09 वर्ष व मोहम्मद आलम पुत्र सलमान उम्र 07 वर्ष की आज दिनांक 01.07.2025 को समय लगभग 12ः30 बजे दिन में ग्राम के समीप नहर पटरी के किनारे पानी के खढ्ढे (खन्ती) में डूबकर मृत्यु हो गयी। परिजन तीनों बच्चों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विश्वेश्वरगंज लेकर पहुचे जहां डाक्टरों द्वारा परीक्षणोंपरान्त उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी, पयागपुर द्वारा तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित स्थल पर तत्काल पहुँच कर परिजनों को सात्वनां देते हुए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करायी गयी। उन्होंने बताया कि उक्त घटना दैवीय आपदा अन्तर्गत आच्छादित है, परिजनों को अहैतुुक सहायता दिये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।





Updated Video