
सुरत 2/7/2025
बमरोली अपेक्षा नगर गुजरात हाउसिंग बोर्ड प्लॉट नंबर 444 आज शाम 8:00 से 8:30 के बीच एक उड़ीसा समाज के परिवार की लड़की ने लगाई फांसी लिपसा रानी शिवाराम प्रधान उम्र 20 से 25 साल कुछ ही समय पहले शादी हुई थी और यहां पर भाड़े के मकान में रह रहे थे किसी कारण वश लड़की को फांसी लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा जो तपास का विषय है घटना की सूचना मिलते ही पांडेसरा पुलिस स्टेशन का स्टाफ पहुंचा घटनास्थल पर
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video