ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से तंग युवक ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर उठाया आत्मघाती कदम
परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया झूठे मुकदमे में फंसाने और मारपीट का आरोप
आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के पवन विहार कॉलोनी में शुक्रवार देर रात एक युवक ने ससुराल वालों और पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने साथ हो रहे अत्याचारों का जिक्र किया है।
मृतक की पहचान पवन विहार निवासी गौरव (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र स्व. दिनेश के रूप में हुई है। गौरव शादी-विवाहों में हलवाई का काम करता था। उसके पिता दिनेश की मृत्यु 17 वर्ष पूर्व और मां की 9 साल पहले बीमारी के कारण हो गई थी। परिवार की जिम्मेदारी कंधों पर होने के बावजूद गौरव ने कठिन मेहनत कर तीनों बहनों की शादी कराई।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही गौरव को पत्नी और ससुराल वालों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। वे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे और कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। इससे तंग आकर गौरव ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरव द्वारा बनाया गया वीडियो भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसे सबूत के तौर पर देखा जा रहा है।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Updated Video




Subscribe to my channel







