
किरावली कस्बे में रखा गया पंचायती ताजिया, प्रशासन रहा मुस्तैद।
किरावली (आगरा)। कस्बे के मोहल्ला व्यापारियान में आज शाम लगभग 6 बजे पारंपरिक रूप से पंचायती ताजिया रखा गया। पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी ताजिया स्टील से निर्मित किया गया है, जिसकी लंबाई आठ फीट और वजन लगभग 200 किलोग्राम बताया गया है।
सभासद दानिश कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ताज़िया स्थानीय समुदाय की सहभागिता और श्रद्धा का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा।इस अवसर पर चौकी प्रभारी निरीक्षक सतीश सोलंकी, एसआई अमित कुमार, सभासद दानिश कुरैशी, हाजी रहीश कुरैशी, सभासद सहीदों कुरैशी, सानू कुरैशी, भाजपा बूथ अध्यक्ष सलमान कुरैशी, चौधरी जहीर, चौधरी बाबू, चौधरी राजू, वकील कुरैशी चौधरी मन्नू, चौधरी उस्मान, हाजी हब्बो, ताहिर कुरैशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी और प्रशासन की चौकसी के चलते कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।





Updated Video