
कस्बा किरावली में पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर सभासदों ने विशेष कैंप की मांग की
किरावली (आगरा)। कस्बा किरावली के नगर पंचायत सभासदों ने तहसील दिवस के अवसर पर वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन के नवीनीकरण और लंबित मामलों के समाधान हेतु एक विशेष शिविर (कैम्प) के आयोजन की मांग की है। इस संबंध में सभासद गणों ने अपर जिलाधिकारी को एक लिखित पत्र सौंपा।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि कस्बे के कई बुज़ुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग जनों की पेंशन पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी है। ऐसे लाभार्थियों को आगरा विकास भवन तक बार-बार आना बेहद मुश्किल होता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन परिस्थितियों को देखते हुए नगर पंचायत किरावली में ही एक विशेष पेंशन शिविर लगाए जाने की मांग की गई है, ताकि पात्र व्यक्तियों को स्थानीय स्तर पर ही सहायता मिल सके।
इस दौरान पत्र सौंपने वालों में सभासद प्रेम सिंह इन्दोलिया, दानिश कुरैशी, रामनरेश सिंह इन्दोलिया, लक्ष्मी कांत शुक्ला, कमलेश देवी, गुलाबो देवी, ममता देवी, रिहाना बेग़म, बेताल पहलवान, गीतम सिंह, सहीदो कुरैशी, लालबहादुर सिंह, विनोद इन्दोलिया, ताहिर कुरैशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभासदों ने प्रशासन से अपील की है कि आमजन की सुविधा हेतु नगर पंचायत में पेंशन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए शीघ्र विशेष शिविर का आयोजन कराया जाए।





Updated Video