प्रथम जिला स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में हुआ

संवादाता अर्जुन रौतेला। रस्साकशी भारत का 1300 वर्ष पुराना खेल है। छात्रों को अपने प्राचीन खेलों से जोड़े रखने हेतु  27 जुलाई, 2025 दिन रविवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जिला रस्साकसी संघ के तत्वाधान में प्रथम जिला स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आगरा के विभिन्न स्कूलों से लगभग 750 बालक-बालिकाओं ने तीन आयु वर्गों में अपना दमखम दिखाया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद् डॉ. शरद गुप्ता एवं माही इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संजय अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायकों के रूप में उत्तर प्रदेश रस्साकशी संघ के संयुक्त सचिव संजय कुमार, यासमीन अंजुम, रचित चौहान, भूपेंद्र सिंह, शिवा जादौन राजमणि सिंह एवं गौरव चाहर ने अपना उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन किया।

प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे-

अंडर 15 बालक
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (द्वितीय)
ऑल सेंट स्कूल, शमशाबाद (तृतीय)

अंडर 15 बालिका
कस्तूरबा गांधी स्कूल, खंदौली (प्रथम)
सूरज गोविंद स्कूल, आगरा (द्वितीय)
सेंट मार्क्स स्कूल, कुबेरपुर (तृतीय)

अंडर 17 बालक
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
बी डी कॉन्वेंट स्कूल, आगरा (द्वितीय)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (तृतीय)

अंडर 17 बालिका
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, सिकंदरा (द्वितीय)
गणेश रामनागर बालिका विद्यामंदिर, आगरा (तृतीय)

अंडर 19 बालक
ऑल सेंट स्कूल, शमशाबाद (प्रथम)
पंडित गौतम कौल क्लब, आगरा (द्वितीय)
सेंट सी एफ एंड्रयूज स्कूल, पीली पोखर (तृतीय)

अंडर 19 बालिका
सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर (प्रथम)
माही इंटरनेशनल स्कूल, आगरा (द्वितीय)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (तृतीय)

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली व टीम भावना के साथ खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गिरधर शर्मा जी सीएमडी सेंट एंड्रयूज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता का सफल संचालन आगरा जिला रस्साकसी संघ के सचिव पवन सिंह के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अनिमेष दयाल, निदेशक सनफ्लावर पब्लिक स्कूल, अरविंद श्रीवास्तव, प्राचार्य प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, युवराज राणा आल सैट्स स्कूल आदि की सराहनीय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में जिला रस्साकशी संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह राणा के द्वारा सभी अतिथिगणों, प्रतिभागी खिलाड़ियों व उनके साथ आए खेल शिक्षकों, प्रशिक्षकों एवं मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को जलपान के डिब्बे वितरित किए गए।

अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply