सुरत शहर में 24 तारीख को कार्यकर्ता सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी द्वारा रखा गया इस कार्यक्रम में कम से कम 40000 लोग इकट्ठे हुए देखने की खास बात यह थी कि बगैर मास्क पहने सोशल डीसेंसी का बिल्कुल पालन न करते हुए इतनी भीड़ को देखते हुए सूरत शहर कांग्रेस कमेटी ने आज सुरत जिला कलेक्टर और सूरत शहर पुलिस कमिश्नर के ऊपर तपास की मांग की है जहां 400 आदमी का परमिशन होना चाहिए था वहां पर इतनी भीड़ कैसे इकट्ठा हुई इस विषय को तपास करके दोषी जो भी हैं उनको कायदे सर कार्यवाही होनी चाहिए ऐसा आवेदन पत्र आज सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख निषद भाई देसाई अशोक भाई कोठारी हरीश भाई सूर्यवंशी रोशन मिश्रा ससी दुबे के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे आवेदन पत्र में बताया गया है कि जल्द से जल्द संबंधित अधिकारी के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई तो जनहित की याचिका हाईकर्ट में दाखिल की जाएगी टी एन न्यूज 24आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद