*आगरा में गूंजा बच्चों का हुनर — ताज के हुनरबाज़ 2025 का ऑडिशन हुआ शानदार*
आगरा, 5 अक्टूबर — ब्रजभूमि की सांस्कृतिक नगरी आगरा में रविवार को बच्चों के हुनर का अनोखा संगम देखने को मिला। “ताज के हुनरबाज़ 2025” के ऑडिशन का आयोजन नागरी प्रचारणी सभा, आगरा में बड़ी उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
इस मौके पर सैकड़ों बच्चों ने मंच पर सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, फैशन शो और कला प्रदर्शन में अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की परफॉर्मेंस ने दर्शकों के साथ निर्णायकों का भी दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे डूडा फिरोजाबाद से मनोज कुमार। निर्णायक मंडल में रहे ब्रज रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर शिव प्रताप सिंह, बॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर निकी सिंह, कवि एवं गीतकार दीपक सरीन, और विशेष आकर्षण के रूप में छोटे डॉली चायवाले रिज़वान का जादू चला।
जजों ने प्रतिभागियों की ऊर्जा और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि — “ब्रज के बच्चों में अपार प्रतिभा है, जिन्हें सही मंच देने की जरूरत है। ताज के हुनरबाज़ जैसे आयोजन उन्हें राष्ट्रीय पहचान तक पहुंचा सकते हैं।”
कार्यक्रम के संयोजक रमाकांत सागर के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के छिपे टैलेंट को उजागर करना और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है। चयनित प्रतिभागी अब फाइनल में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

इस कार्यक्रम में संचालन किया अनूप शर्मा ने। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इनफ्लेंसर जैक हांसल, समीर खान ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम निदेशक रहीं मीनाक्षी टंडन ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जल्द ही ग्रूमिंग क्लासेस भी शुरू की जाएगी मुख्य रूप से राजकुमार उप्पल, डीके, तान्या वालेचा, ध्रुव, पंकज टंडन ने व्यवस्थाएं संभाली।
Updated Video




Subscribe to my channel







