अर्जुन रौतेला आगरा। आज़ दिनांक 14 अक्टूबर को सुबह लगभग 9 बजे कक्ष संख्या 72 भगवान टाकिज चौराहे पर आऊटसोर्सिंग सफाई मित्र आनन्द और आदित्य रोजाना की भांति सफाई कार्य करके बस बैठे ही थे कि इतने में स्वच्छता निरीक्षक जागेन्द्र प्रताप सिंह आकर कर्मचारियों पर आग बबूला होकर बरस पड़े कि तुम लोग बैठे कैसे जब कर्मचारियों ने कहा सहाब हम दो मिनट के लिए काम करने के बाद बैठे हैं तो इतने में ही मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए कहने लगे कि सालों ज्यादा नेतागिरी मुझे दिखाई तो तुम दोनों की नौकरी खा जाऊंगा और गंदी गालियां देते हुए उनके साथ अभद्रता करने लगे, इस पर कर्मचारियों ने कहा सहाब हमारे साथ आप बदतमीजी मत करो ये आगरा है कोई गांव देहात नहीं हम आपकी शिकायत ऊपर अधिकारियों से करेंगे तो उन्होंने कहा कि तुम नगर आयुक्त से शिकायत कर दो, मैं किसी से नहीं डरता।

ये माजरा वहां के ऑटो चालकों ने भी देखा इसकी जानकारी जैसे ही सफाई नायक लखन चौहान को हुई उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी को फोन पर सूचना दी।

विनोद इलाहाबादी अपने साथ महानगर अध्यक्ष अनिल राजौरिया को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और वहां एकत्रित कर्मचारियों एवं ठेल, ढकेल वालों से विस्तृत जानकारी लेकर पहले उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक से बात की। उसके बाद अपर नगर आयुक्त के कार्यालय में जाकर कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज कराई “कि जब तक यह स्वच्छता निरीक्षक हमारे कक्ष से नहीं हटाऐ जाते तब तक हम सफाई कार्य नहीं करेंगे”।
कक्ष में अपर नगर आयुक्त से मुलाकात करने वालों में विनोद इलाहाबादी, सुन्दर बाबू, चंचल, लखन चौहान के साथ दर्जनो कर्मचारी मौजूद थे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Updated Video




Subscribe to my channel





