एक किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार, ट्रैफिक व्यवस्था रही बेपटरी, गोल्फ़ कार भी घंटो तक रही बंद

फतेहपुर सीकरी में भारी भीड़ देखने को मिली। आगरा गेट के पास घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी परेशान नजर आए। वाहनों की कतार लगभग एक किलोमीटर तक फैली रही।
पर्यटकों को जाम में फंसने के कारण ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई पर्यटकों ने बताया कि मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते जाम की स्थिति और गंभीर होती गई। जब भी दिल चाहे रोक दी जाती हैं गोल्फ कार, स्मारक से आने जाने को पर्यटक होते हैं परेशान, आज भी कई घंटों तक गोल्फ कार बादशाह गेट तक जाने के लिए बंद रही

स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्व व छुट्टी के दिनों में यहां ट्रैफिक का दबाव पहले से बढ़ जाता है, लेकिन इस बार प्रशासन की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है लोगों ने मांग की कि ऐसे अवसरों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती कर जाम से राहत दिलाई जाए।
Updated Video




Subscribe to my channel







