25/10/2025 गुजरात प्रदेश सुरत शहर
सूरत शहर के उधना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उधना उद्योग नगर रोड नंबर 4 नेहरू नगर झोपड़पट्टी विस्तार से जुआ खेल रहे लोगों पर छापा मारते हुए हजारों रुपये का मुद्दा माल जब्त किया
सुरत शहर पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार दिवाली के बंदोबस्त में लगी उधना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उधना रोड नंबर 4, नेहरू नगर झोपड़पट्टीी में कुछ लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं।
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 6 जुआरियों — साबिर पठान, मोसीम शेख, अंशुल तिवारी, मनोज मारवाड़ी, दिनेश बविस्कर और धर्मेश पाटिल — को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सभी के पास से दांव पर रखे गए और तलाशी में मिले नकद रुपये सहित कुल ₹41,000 का मुद्दामाल जब्त किया
सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





