अर्जुन रौतेला आगरा। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने जनपद आगरा के समस्त किसान भाईयों को अवगत कराया है कि कृषि एवं सम्बन्धित विभागों की समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये एग्रीस्टेक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) योजनान्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री/गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जनपद में लगभग 63 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार हो चुकी है। फार्मर रजिस्ट्री से वंचित रह गये किसान भाई अपनी फार्मर रजिस्ट्री दिनांक 15.11.2025 से पूर्व अवश्य करा लें, जिससे किसान समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि फार्मर रजिस्ट्री (डिजिटल आइडेंटिटी गोल्डेन कार्ड) तैयार करने के लिए कृषक स्वयं वेबसाइट https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ पोर्टल अथवा मोबाइल एप (Farmer Registry UP) पर पंजीकरण कर ऑनलाइन के माध्यम से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है। इसके लिए उसके पास खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नं०. जिस पर ओ०टी०पी० प्राप्त हो सके, वह होना आवश्यक है। किसी भी नजदीकी जन सेवा केन्द्र (सीएससी) पर जाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं, इसके लिये उनके पास आधार ओ०टी०पी० प्राप्त करने हेतु आधार लिंक मोबाइल नं० होना आवश्यक है। गाटा संख्या के लिये नवीन खतौनी एवं आधार कार्ड आवश्यक है। पंचायत सहायक/लेखपाल/प्राविधिक सहायक (कृषि) के द्वारा लगाये जा रहे प्रत्येक राजस्व ग्राम में लगाये जा रहे शिविर में अपना फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।

उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि फार्मर रजिस्ट्री के लाभ यथा- पी०एम० किसान सम्मान निधि की पात्रता हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है, इसके बिना किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त देय नहीं होगी। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने के पश्चात् बार-बार ई०के०वाई०सी० कराये जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बैंक से डिजिटल के०सी०सी० लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रतानुसार कम समय में प्राप्त किया जा सकता है। कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा। कृषकों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षति तथा सूखा/बाढ़ की स्थिति में समय-समय पर दिए जाने वाले मुआवजे की प्राप्ति सुगमता से होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषकों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा एवं कृषकों को संस्थागत खरीददारों से जुड़कर अपनी फसलों का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री होने के उपरान्त कोई भी डाटा, रियल टाइम खतौनी के माध्यम से अपडेट होकर फार्मर रजिस्ट्री में अपडेटेड प्राप्त होता रहेगा। फार्मर रजिस्ट्री व अन्य अपडेट होने पर कृषकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में सहायता प्राप्त होगी।

उन्होंने सभी किसान भइयों से आग्रह किया है कि सभी कृषक भाई कृषि/पंचायत एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों द्वारा राजस्व ग्राम में लगाए जा रहे शिविर, कृषक स्वयं मोबाइल एप (Farmer Registry UP) अथवा https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ पोर्टल से, सहायक एप के माध्यम से या नजदीकी जन सेवा केन्द्र (सीएससी) पर अपने आधार कार्ड, नवीन खतौनी एवं आधार लिंक मोबाइल नम्बर ले जाकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री/गोल्डन कार्ड का पंजीकरण करा लें एवं शासन की समस्त योजनाओं का लाभ बिना किसी अवरोध के प्राप्त करें।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Updated Video




Subscribe to my channel





