**सूरत – सूरत में बेमौसम बारिश ने किसानों को रुला दिया**
बेमौसम बारिश ने किसानों के मुँह से तैयार फसल का निवाला छीन लिया।
सड़क पर सुखाने के लिए रखी धान की फसल भीग गई।
रात देर तक हुई मूसलाधार बारिश से धान की फसल पूरी तरह भीगकर खराब हो गई।
धान भीग जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
किसानों ने तीन दिनों से फसल सुखाने के लिए रखी थी,आज उसे इकट्ठा कर मंडी में बेचने वाले थे।
भाड़े पर खेत लेकर खेती करने वाले किसानों की हालत और भी दयनीय हो गई है।
बारिश के कारण किसानों की पूरी रात आँखों से नींद गायब रही।
अब इस भीगी फसल का मंडी में उचित दाम भी नहीं मिलेगा।
कई किसान आत्महत्या करने की स्थिति में पहुँच गए हैं।
खाद से लेकर दवा तक में बहुत खर्च करने के बाद अब फसल का कोई मुनाफा नहीं मिलेगा।
किसानों को उम्मीद है कि **मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार उनकी मदद करेगी।**
खासकर वे किसान जिन्होंने **भाड़े पर खेत लेकर खेती की है**,उन्हें भी सरकार से सहायता मिले — ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





