एनसीसी कैडिटों ने साधा निशाना, राइफल से की फायरिंग

आगरा वन यूपी बटालियन,एनसीसी, आगरा द्वारा संचालित सीएटीसी कैंप जो जी आर कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद आगरा में संचालित है
इसमें आज कैडिटों ने निशाना साध कर राइफल से फायरिंग की। कैंप कमांडेंट कर्नल अंकुर सुहाग ने बताया कि सभी एनसीसी कैडेटो को युद्ध से संबंधित फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट ,मानचित्र पढ़ना, ड्रिल, फायर फाइटिंग तथा फायरिंग आदि सिखाई गई। ट्रेनिंग जेसीओ एच आर रावत ने बताया कि फायरिंग से पहले पॉइंट .22 राइफल को खोलना तथा बुलेट को भरना सिखाया गया सटीक निशाना लगाने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना है इस पर टिप्स दिए गए। सूबेदार मेजर निर्मल सिंह ने बताया कि दिनभर की कड़ी ट्रेनिंग के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें गायन,वादन व नृत्य आदि के द्वारा दिन का समापन किया।कैंप की व्यवस्थाओ में मेजर शंभू जी पांडे सूबेदार, लेफ्टिनेंट मेघना रॉबर्ट्स, फर्स्ट अफसर ज्ञानेंद्र तिवारी,थर्ड अफसर दीपक यादव ,सी टी ओ नरेश गोस्वामी,जीसी
आई भावना सिंह,जी सी आई संजना, जेसीओ विक्रमजीत सिंह,JQM श्याम बुद्धाथोकि, सूबेदार बृजपाल सिंह, सूबेदार राजेंद्र लाल शाह, एन सी ओ विनय कुमार, हवलदार महेंद्र कुमार, हवलदार राघवेंद्र, हवलदार धीरज कुमार गुरंग, हवलदार दिलीप,हवलदार घनश्याम, हवलदार कामिल अहमद, ने व्यवस्थाएं संभाली।
द्वारा ज्ञानेंद्र तिवारी
Updated Video




Subscribe to my channel





