नगर पंचायत किरावली ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
नगर पंचायत किरावली द्वारा सोमवार को स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नं 5,6,11 में विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया
इस दौरान नगर पंचायत किरावली के द्वारा लगाए गए ब्लैक इंफ्राटेक ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व और कूड़ा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी
*ब्लैक इंफ्राटेक* ने कस्बा के निवासियों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डालने की सलाह दी
यह कदम कूड़ा निस्तारण को सुविधाजनक बनाने और गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है
इस अभियान का नेतृत्व सपना टैगोर , आयुष, टीम सदस्य मनोरमा, डिम्पल , प्रवीन, राज ने किया
जिन्होंने कस्बा के लोगों से, दुकानदारों से डोर टू डोर संवाद किया।
सब्जी मंडी में ढकेल वालों से संवाद किया
टीम ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखना खुले में कूड़ा ना फेंकने और नगर पंचायत के नियमों का पालन करने की अपील की किरावली नगर पंचायत प्रतिनिधि अभिजीत सिंह ने बताया कि स्वच्छ किरावली अभियान के तहत इस तरह की गतिविधियां भविष्य में और भी चलाई जाएगी ताकि नगर को स्वच्छ और बीमारी मुक्त बनाया जा सके
Updated Video




Subscribe to my channel







