तेराह मोरी बांध को किया जाए फंक्शनल

तेराह मोरी बांध को किया जाए फंक्शनल : अध्यक्ष नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी

फतेहपुर सीकरी, 24 अक्टूबर 2025 – नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती शबनम ने कहा कि क्षेत्र के भूजल स्तर और गुणवत्ता सुधार के लिए तेराह मोरी बांध में पारंपरिक तरीके से जल संचय पुनः शुरू किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जब तक बांध में मानसूनी पानी संग्रहित होता रहा, तब तक जलस्तर और पानी की गुणवत्ता बेहतर रही।

पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि गंगाजल या चम्बल परियोजनाओं को लागू होने में समय लगेगा, इसलिए स्थानीय जल स्रोतों को पुनर्जीवित करना आवश्यक है। वर्तमान में नगर में 11 ट्यूबवेलों से फिल्टर कर पानी की सप्लाई की जा रही है।

उन्होंने एनएच-21 टोल और आगरा विकास प्राधिकरण की निधियों से नगर परिषद को आर्थिक सहयोग देने की मांग की ताकि आवश्यक विकास कार्य कराए जा सकें।

बोतल बन्द पानी की खपत
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी में विदेशी पर्यटकों के आने जाने का क्रम साल भर बना रहता है।फलस्वरूप आगरा की तरह ही यहां भी बोतल बन्द पानी की खपत होती है,जो नागरिक सक्षम होते है,उनमें से भी अनेक बोतल बन्द पानी का इस्तेमाल करते हैं।
धन की मांग
श्री मोहम्मद इस्लाम वह बताते हैं कि फतेहपुर सीकरी आगरा जनपद का नगर निगम के बाद दूसरा सबसे बड़ा नगर निकाय है, दशकों
से सीमा विस्तार नहीं हुआ।फलस्वरूप आये के साधन सीमित हैं,आगरा विकास प्राधिकरण और ताज ट्रिपेजियम जोन अथॉरिटी की यहां के विकास में नीतिगत भागीदारी है,अगर आर्थिक योगदान भी मिलना संभव हो जाये तो परिषद अपने स्तर से भी अवस्थापना संबधी जरूरी काम करवाने में सक्षम हो सकेगी। उन्होंने इसके लिए उन्होंने एन एच हाईवे नंबर 21 के फतेहपुर सीकरी टोल से वसूले जाने वाले शुल्क और आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रभावी किये हुई पथकर निधि में से पालिका परिषद के लिये निश्चित प्रतिशत निर्धारित करने का आग्रह किया।
सीवरी करण की जरूरत
फतेहपुर सीकरी में सीवर नहीं है,केन्द्र सरकार के कई दिल यहां सीवर लाइन डालने के लिये अध्ययन करने आये भी किंतु पत्थरीली जमीन और संकरी गलियों की बात कह कर चले गये।जिस समय यह यह सर्वे हुआ था,उस समय तक उ प्र में ट्रेंचलेस टेक्नोलॉजी (Trenchless technology ) का उपयोग शुरू नहीं हुआ था। रॉक बेकर ( rock breaker) तो अब भी जल निगम जनपद के प्रोजेक्टों में कम ही उपयोग करता है,हालांकि ड्रिल मशीनों(drill machine ) का प्रचलन अब सामान्य हो गया है।मो. इस्लाम कहते हैं कि अगर प्रयास किये जायें तो ट्रंक सीवर लाइन डालने का कार्य तो जल निगम से करवाया ही जा सकता है।एक बार सीवर लाइन डल गयी तो सड़क किनारे के मोहल्लों और सीमित संकरी गलियों में भी ब्रांच सीवर लाइन डालने के बारे में योजना बनाई जा सकेगी।

सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधिमंडल में अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना और असलम सलीमी शामिल रहे।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान

      रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान राष्ट्रभाषा स्वाभिमान एवं भागीरथ सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से किया 33 वें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन…

    जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी

    सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक : कर्नल अंकुर सुहाग जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी आगरा, आज वन यूपी बटालियन,…

    Leave a Reply