सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक : कर्नल अंकुर सुहाग

जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी
आगरा, आज वन यूपी बटालियन, एनसीसी, आगरा द्वारा आयोजित सीएटीसी-9 कैंप का आयोजन जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद, आगरा में किया जा रहा है। आज कैंप में खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।
कैंप कमांडेंट कर्नल अंकुर सुहाग ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि — “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, अतः छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक हैं।” उन्होंने सभी कैडेटों को टीम भावना और अनुशासन के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिताओं के सुचारु संचालन हेतु कैडेटों को अल्फा, ब्रावो, चार्ली और डेल्टा कंपनी में विभाजित किया गया है।
सूबेदार मेजर निर्मल सिंह ने बताया कि आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें ब्रावो कंपनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप हासिल की। उन्होंने जानकारी दी कि कल रस्साकशी एवं अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
कैंप संचालन में सहयोगी अधिकारियों में मेजर शंभूजी पांडे, लेफ्टिनेंट मेघना रॉबर्ट्स, फर्स्ट अफसर ज्ञानेंद्र तिवारी, थर्ड अफसर दीपक यादव, थर्ड अफसर उदय प्रताप सिंह परिहार, सीटीओ नरेश गोस्वामी, जीसीआई भावना सिंह, जीसीआई संजना, जेसीओ विक्रमजीत सिंह, जे.क्यू.एम. श्याम बुद्धाथोकी, सूबेदार ब्रजपाल सिंह, सूबेदार राजेंद्र लाल शाह, बी.एच.एम. तोरन श्रेष्ठ, हवलदार महेंद्र कुमार, नायक नरेंद्र गुरंग, हवलदार राघवेंद्र, हवलदार विजय पाल सिंह, हवलदार कामिल अहमद, हवलदार लकी कुमार तथा हवलदार धीरज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने कैडेटों को उत्साहपूर्वक भागीदारी और अनुशासन के लिए सराहा तथा उन्हें देश सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
द्वारा ज्ञानेंद्र तिवारी —
Updated Video




Subscribe to my channel





