स्वच्छ जोड़ी शहर अभियान के तहत नगर निगम आगरा व नगर पंचायत किरावली के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित
आगरा, भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार “स्वच्छ जोड़ी शहर” अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम आगरा में एक महत्वपूर्ण एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता नगर निगम आगरा तथा नगर पंचायत किरावली और नगर पंचायत पिनाहट के बीच संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल की अध्यक्षता में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल का उद्देश्य नगर निगम आगरा को मार्गदर्शक बनाते हुए दोनों नगर पंचायतों को स्वच्छता प्रबंधन में सहयोग देना है, ताकि आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में निकाय उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
इस एमओयू के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, फीकल स्लज प्रबंधन, प्लास्टिक प्रदूषण नियंत्रण और अन्य पर्यावरणीय बिंदुओं पर संयुक्त रूप से कार्य किया जाएगा। नगर निगम आगरा इन निकायों को तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण और निगरानी में मदद करेगा ताकि स्वच्छता की दिशा में ठोस परिणाम प्राप्त किए जा सकें।
इस अवसर पर नगर पंचायत किरावली की अध्यक्ष श्रीमती प्रवीना सिंह, अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा, मण्डल कार्यक्रम प्रबंधक श्री धनंजय किशोर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगरा जनपद की कुल 12 निकायों में से किरावली और पिनाहट को इस “स्वच्छ जोड़ी शहर” योजना के लिए चयनित किया गया है।
Updated Video




Subscribe to my channel





