अंकित भढ़ाना और आशुतोष शर्मा ने दिया मेरठ मंडल के ग्राम पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण
ग्रामीण विकास के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे अंकित भढ़ाना और आशुतोष शर्मा ग्राम पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण करा रहे हैं।
पंचायती राज विभाग में राष्ट्रीय प्रशिक्षक अंकित भड़ाना ने बताया मेरठ मंडल के सभी ग्राम पंचायत सहायकों को ग्रामीण विकास से संबंधित प्रशिक्षण में सभी ग्राम पंचायत सहायकों को ग्रामीण विकास से संबंधित आवश्यक जानकारियां और गांव में ग्राम पंचायत सहायक के कार्यों और दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है
राष्ट्रीय प्रशिक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया ग्राम पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सचिवालय में बैठकर ग्रामीणों के दैनिक जीवन के कार्यों को वहीं से समाधान करेंगे और गांव की समस्या का गांव में ही निराकरण करने का प्रयास करेंगे
ग्राम पंचायत विकास योजना, ग्राम सभा ,ग्राम पंचायत, राज्य वित्त आयोग और केंद्रीय वित्त आयोग जैसे विषयों को सभी ग्राम पंचायत सहायकों को विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है और साथ ही तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।जिससे ग्राम पंचायत सहायक कंप्यूटर की जानकारी भी रखें और डिजिटल तकनीकी को जानकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही करने में सक्षम हो
अंकित भढ़ाना ने बताया उन के माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 2000 गांव के ग्राम पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा और ग्रामीणों का जीवन स्तर बेहतर हो इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में चरणजीत सिंह , हरकीरत सिंह, निक्की रानी आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद