कोविड के नए वेरिएंट से ग्राम पंचायतों को बचाने के लिए पंचायती राज विभाग ने बढ़ायी सक्रियता हापुड़: कोविड के नए वेरिएंट बी.1.1.529 के संक्रमण से ग्राम पंचायतों को बचाने के लिए पंचायती राज विभाग से सक्रियता बढ़ा दी है। सभी 273 ग्राम पंचायतों में इस जोखिम का आंकलन करने, लोगों को जागरूक करने और कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने सभी सहायक विकास अधिकारी पँचायत और ग्राम पंचायत सचिवों को हिदायत दी है कि पूरी सतर्कता बरती जाए। ग्राम पंचायतों में संक्रमण किसी भी हाल में बढ़ना नही चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने यह कदम अपर मुख्य सचिव गृह व अपर मुख्य सचिव स्वस्थ के निर्देश पर उठाया। दोनों उच्च अधिकारियों की ओर से कोविड 19 के नए वेरिएंट बी.1.1.529 (ओमिक्रोन ) के संक्रमण के दृष्टिगत सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर कोविड गाइड लाइन मसलन दो गज की भौतिक दूरी, ठीक से व अच्छी गुणवत्ता के मास्क का प्रयोग, हाथ का बार बार सेनेटाइजेशन व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। ग्राम पंचायतों में बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो उस पर भी नजर रखने, यदि किसी मे कोविड संक्रमण या उसमे कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी तुरन्त सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा गया है। ग्राम पंचायतों में पहले से गठित निगरानी समितियों को सक्रिय करने, प्रतिदिन कोविड 19 के जोखिम का आंकलन करने और कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधानों, पँचायत सदस्यों और समाज के अन्य प्रबुद्ध लोगों से भी इस जोखिम की समझ बढाने और इसके प्रभाव को कम करने, लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के कारगर पहल करने की अपील की है।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद