बड़ागांव में सपा रालोद की विशाल जनसभा को शाहिद मंजूर ने किया संबोधित।
थाना किठौर रविवार को अमीनाबाद उर्फ बड़ागांव में आज समाजवादी पार्टी व रालोद की समूहिक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते पूर्व केबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए। कहा की ये सरकार गरीबो, किसानों,मजदूरों,कर्मचारियों,का पूरी तरह शोषण कर रही हैं। सभी मिलकर शोषण के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते हुए 2022 में सपा को अपना क़ीमती वोट देकर अखलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया। तथा कहा कि भाजपा की गूँगी बहरी सरकार अपना कोई भी वादा पूरा नही कर पायीं है। पूर्व की सपा सरकार के किए हुए कार्यो के ही लोकर्पण कार्यो के अलावा कोई भी कार्य नही कर पायी हैं। बता दे कि बड़ागांव के मा० ओमपाल चो० ने अपने आवास पर एक सपा व रालोद की सभा का आयोजन कर जाट समाज के सेकड़ो लोगो को एकत्रित कर पूर्व प्रधान तालिब अली व मौजूदा प्रधान जावेद अली सहित सर्व समाज के हजारो लोगों ने सपा के शहीद मन्जूर को अपना पूर्ण समर्थन देकर सपा को गले लगाते हुए।इस बार शाहिद मंजूर को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया सभा की अध्यक्षता बलबीर चो० ने की तथा संचालन शाहिद अब्बास युवा सपा नेता ने किया। इस दौरान ,प्रधान जाबेदअली,सुधीरमलिक,मा,असद,कंवरपाल,मा० एहतेशाम,विक्रम नागर, फरमान अली,मनवीर मलिक,नीरज मलिक,धर्मेन्द्र मलिक,जितेंद्र कुमार,प्रेम सिंह,गुफरान अली,गय्यूर मुखिया,बेदी चेयरमेन,सन्दीप बॉबी,अर्जुन,अनिल,रामवीरगुर्जर,आसिफ अली,सुनील,जेंडर प्रधान,तशरीफ अली,आरिफ,परवेज़,मुकेश,रोहित,आदि हजारो ग्रामीण सभा मे मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-गुलजार अली*

Updated Video