*पौराणिक टीन की प्याऊ तहसील रोड पर स्थित शनिधाम मंदिर पर फिर भू माफियाओं की नजर समाजसेवियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र*

*पौराणिक टीन की प्याऊ तहसील रोड पर स्थित शनिधाम मंदिर पर फिर भू माफियाओं की नजर समाजसेवियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र*


आपको बतादे की जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में तहसील रोड पर पौराणिक टीन की प्याऊ पर स्थित शनिधाम मंदिर पर दबंगों द्वारा कब्जे की कोशिश वर्षों से की जाती रही है परंतु समाजसेवियों एवं स्थानीय निवासियों की देखरेख के चलते भू माफिया कामयाब नहीं हो पाए क्योंकि तहसील रोड पर पौराणिक टीन की प्याऊ धर्मशाला में श्री कृष्ण भगवान जी का मंदिर रहा जिसमें प्राचीन काल से ही पूजा अर्चना श्रद्धालुओं के द्वारा की जाती रही है परंतु प्लॉटिंग के उपरांत से ही बैंक ऑफ इंडिया एवं पुराना अस्पताल कॉलोनी के मध्य मंदिर के लिए जमीन छोड़ी गई थी जिसमें धन अभाव के कारण मंदिर निर्माण का कार्य गति नहीं पकड़ पाया अनेकों बार भू माफियाओं ने विभिन्न विभिन्न तरह से मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जिसे स्थानीय निवासियों एवं समाजसेवियों ने मिलकर शासन प्रशासन को अवगत करा कर भू माफियाओं को भगाने का कार्य किया वर्तमान में शनिधाम मंदिर स्थापित है जिसमें लगभग प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण भंडारे इत्यादि करके समाज के जागृत श्रद्धालु लोग पुण्य लाभ समाज को दिलाने का कार्य करते हैं भू माफियाओं को पुरानी टीम की प्याऊ पर स्थित शनिधाम मंदिर पर समय बे समय देखे जाने के उपरांत समर्थ शिक्षा सेवा समिति के सचिव समाजसेवी उमेश कुमार लोधी के संयोजन में शनिधाम मंदिर पर कब्जा करने की फिराक में अज्ञात भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का ज्ञापन अरविंद द्विवेदी उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को दिया गया एवं जनहित में एवं समाज हित में कार्यवाही कराए जाने की मांग की गई एडवोकेट दीपक वर्मा ने उप जिलाधिकारी को बताया की उक्त मंदिर को अनेकों बार भू माफियाओं द्वारा काबिज होने की कोशिश की गई जिसमें तत्कालीन उप जिलाधिकारी को भी अवगत कराया था तत्कालीन उप जिलाधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया कि कोई भी भू माफिया मंदिर के आसपास हुई दिखाई दे तो उसको सब मिलकर भगाएं ना माने तो उप जिलाधिकारी को तुरंत संपर्क कर सूचित करें जिसके उपरांत से ही भू माफिया गायब हो गए परंतु कुछ दिनों से भू माफिया शनि धाम मंदिर के आसपास दिखाई दे रहे हैं जिसको लेकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है कि ज्ञापन के उपरांत गढ़ उप जिला अधिकारी अरविंद द्विवेदी ने भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया इस मौके पर अजय शर्मा एडवोकेट प्रदीप निषाद एडवोकेट संदीप कुमार रविंद्र प्रकाश गौरव त्यागी अतुल वर्मा सुंदर बिंदर सिंह प्रमोद एडवोकेट दीपक मनोज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply