राशन की कई दुकानों पर जहां शहरी क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक प्रीति रानी व ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री जगन्नाथ राणा ने औचक निरीक्षण किया और कार्ड धारको से मिलने वाले खाद्यान्न , तेल, नमक, व चना के बारे में पूछताछ की, निरीक्षण के दौरान किसी भी अधिकारी को कोई खामी नहीं मिली, अधिकारियों ने बहुत से कार्ड धारको को अपने हाथों से राशन का वितरण किया, जहां पूर्ति निरीक्षक प्रीति रानी ने शहरी क्षेत्र में लगभग 10 दुकानों का निरीक्षण किया, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जगन्नाथ राणा ने 14 दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें कार्ड धारकों से मिलने वाले राशन के बारे में मालूम किया इसमें कहीं भी किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली , अधिकारियों ने हापुड़ शहर में आर्य नगर , दिल्ली रोड आदर्श नगर , चमरी, व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम कन्या कल्याणपुर, अटूटा, मुबारकपुर ,शराबनी ,मढैया ,बांगड़ पुर सहित अनेक दुकानों का निरीक्षण किया उन्होंने राशन डीलरों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को पूरी मात्रा में राशन दे अगर फिर डीलर की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर जांच टीम में पूर्ति लिपिक सुमित कुमार भी शामिल थे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video