*हापुड़ समाचार*
👇👇👇👇👇👇👇👇
*हापुड़ के गाँव माधवपुर में हज़ारो लोगो के लिए रोटी का संकट*😭😭😭😭😭😭
सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन की सुविधा देकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही।लेकिन कुछ राशन डीलर ग्राहकों के साथ बुरा बर्ताव व घटोली कर सरकार की छवि को धुंदली कर रहे है ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गाँव माधवपुर में देखने को मिला है।जहाँ भ्रष्टा प्रशानिक,आपूर्ति विभाग के अफसरों-राशन विक्रेताओं के गठजोड़ के चलते कई साल पूर्व मौत के मुँह में समा चुके महिला-पुरुष बायोमेट्रिक मशीन के जरिये अँगूठा लगाकर राशन ले रहे है।इतना ही नही बल्कि शादीशुदा बेटियां,सरकारी नौकरी,कार,बुलेट,ट्रैक्टर,आदि लोग भी राशन ले रहे है।अगर राशन किसी को नही मिल रहा है तो वो है गरीब तबके के लोग जिन्हें एक यूनिट काटकर या फिर अँगूठा नही आ रहा ये कहकर टरका दिया जाता है।जब इस बारे में राशन डीलर नरेन्द्र त्यागी से बात हुई तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नही दिया।बल्कि ये कहकर मामले को रफ-दफा कर दिया कि वो पहले से ही 20-25 लोगो की राशनकार्ड निरस्त सूची तैयार कर विभाग को दे चुका है।जिसमे न तो प्रधान सुनीता त्यागी का नाम और न ही किसी सरकारी नौकरी करने वाले लोगो के नाम है।
*✍️दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद