*आज एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मोदीपुरम में श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल( उत्तर प्रदेश )से मिले समाजसेवी -डॉ. आदित्य कुमार त्यागी*

जनपद हापुड़

*आज एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मोदीपुरम में श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल( उत्तर प्रदेश )से मिले समाजसेवी -डॉ. आदित्य कुमार त्यागी*

(अध्यक्ष -डॉ. आदित्य कुमार त्यागी ) निवासी गांव बनखंडा जनपद हापुड़ (उoप्रo) का निवासी है | महोदया संस्था – दयावती कॉलेज ऑफ लॉ, सम्बद्ध चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (उoप्रo) सन 2010 चल रहा है तथा कॉलेज के माध्यम से शिक्षा का प्रसार विधिवत रूप से हो रहा है। आपके ‘वन कॉलेज वन विलेज’ वाले विजन से प्रभावित होक्र संस्था ने 16 गांवों को गोद लेकर यहां प्राथमिक शिक्षा,माध्यमिक व उच्च शिक्षा का प्रचार प्रसार तथा निशुल्क शिक्षा देने का कार्य गांव में चौराहों पर लाइट लगवाने का कार्य बड़े स्तर से हो रहा है एवं अभी 16 गांवों की खेल प्रतियोगिता करवाना आदि शेष है।इस संबंध में आपसे 12 अप्रैल 2021 को राजभवन लखनऊ (उoप्रo)में आपसे भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए संस्था जीवन भर ऋणी रहेगी।हापुड़ जनपद में जो कार्यक्रम दिनांक 6:10 2021 को संभावित था उसमें महामहिम आपके द्वारा मिलने का समय दिया गया था लेकिन अपरिहार्य कारणों के कारण आप का कार्यक्रम स्थगित हो गया। हमें समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है। कि आपका चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम दिनांक 22:12 2021 को संभावित है।(समाजसेवी डॉ.आदित्य कुमार त्यागी) की आपसे विनम्र गुज़ारिश है कि यदि आपके बहुमूल्य समय में से भेंट करने की अनुमति का अवसर प्रदान करें | एक महत्त्वपूर्ण विषय ध्यानाकर्षण के संदर्भ में पीड़ित अतरू कोरी निवासी बनखण्डा जनपद हापुड़ (उoप्रo)के असहाय परिवार में शेष उनकी तीन बेटियाँ जो अपने जीवनयापन एवं शिक्षा के लिये आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं जिनकी जिम्मेदारी का जिम्मा मैंने लेने का उनसे वादा किया है और निभाने की पुरजोर कोशिश कर रहा हूँ | महामहिम जी आपसे प्रार्थना है कि आप उनके जीवनयापन एवं शिक्षा के लिये सहायतायर्थ धनराशि या अन्य कोई सहायता जैसे योग्यतानुसार सरकारी नौकरी प्रदान करने का अगर सम्भव हो सकें तो प्रदान करने की कृपा करें | इस संदर्भ श्रीमान जिलाधिकारी हापुड़ को पूर्व में एक प्रार्थना पत्र दिया था | एक विशेष अनुरोध है किया आपने ‘वन कॉलेज वन विलेज़’ वाली योजना को ध्यान में रखकर जो समाजसेवी डॉ. आदित्य कुमार त्यागी ने 16 गाँव गोद लिये हुए हैं जिनमे प्रमुख बनखंडा, रमपुरा, ज्ञानतपुर, उदयपुर, कुछेसर रोड चोपला, सहापुरजट्ट, नली हुसैनपुर, रसूलपुर, बहलोलपुर, सिखेड़ा, उपेड़ा, गढ़ी, ककोड़ी, नूरपुर, हाजीपुर में शासन द्वारा जो योजनाएं दी जा रही हैं उनके विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु सहायता प्रदान करें,मेरा आपसे ये विनम्र अनुरोध है |इन सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एक महिला चिकित्सक (MBBS MD)की स्वास्थ्य देखभाल हेतु सुविधा प्रदान करने के संदर्भ में भी निवेदन है ताकि महिलाओं की स्वास्थ्य की स्थिति उत्तम कराई जा सकें |माननीया महामहिम आपने अपने बेशकीमती समय में मुझे (समाजसेवी डॉ. आदित्य कुमार त्यागी) को कुछ समय निकालकर मिलने का शुभ अवसर प्रदान किया उसके लिये आपका विशेष रूप से अनंत अनंत आभार | आशा है कि आपका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हमें ऐसे ही अवश्य प्राप्त होता रहेगा |

*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने नापाक के खिलाफ किया कैंडल मार्च एवं फूंका पुतला

    अर्जुन रौतेला संवादाता। पर्यटन स्थल पहलगाम में विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई उसके विरोध में आज राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संगठन मंत्री विनोद जादौन एवं…

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    Leave a Reply