आज दिनांक 24.12.2021 को रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर में बी.एस. सी. होम साइंस डिपार्टमेन्ट में ”बैस्ट चैफ कॉन्टैस्ट त्रिदिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिया दिनांक 21.12.2021 से चल रही है। 21.12.2021 में प्रथम राउण्ड, 22.12.2021 में दिवित्य राउण्ड तथा आज तृतीय राउण्ड की प्रतियोगिता थी। प्रथम राउंड में ”सेल्फकुकिंग ” का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों ने दिवित्य आइडेन्टीफिकेशन राउंड में भाग लिया। उत्तीर्ण छात्राओं ने फाइनल राउंड में भाग लिया। प्रथम स्थान राजिया थर्ड ईयर ने , द्वितीय स्थान पर अरहम खानम थर्ड ईयर तृतीय स्थान अंशु प्रथम वर्ष एवम् पारुल सिरोही , मेसर जहां ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ”बाबा रामदास उदासीन इंटर कॉलेज के प्रिंसीपल श्री पंकज शर्मा , गृह विज्ञान की अध्यापिका राखी मैडम व सोनिका मैडम तथा स्टार अल फलाह इंटर कॉलेज किठौर के डायरेक्टर डॉ० नुसरत अली थे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ० गंगादास सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों को शॉल व प्रशस्ति पत्र भेट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर बी. एस. सी. होम साइंस की विभागाध्यक्षा मोनिका शर्मा , रूचि शर्मा , कॉलेज के निदेशक डॉ० पवन तोमर , आर० आई० टी० कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ० ज़फर वसी, विकास मोहन, दीपक गुप्ता, शैकी त्यागी, निखिल गुप्ता, , अंकित कुमार, निखिल राणा , राजकुमार वर्मा , अश्वनी मिश्रा, अनुज चौहान , रिंकेश कुमार , डॉ० सरफ़राज़ आलम , हरेंद्र सिंह , साकिर अली , वसीम अकरम , रवि कुमार , कविता रानी , शगुन , ममता कोहली , इरम राजपूत , गीता उपाध्याय , कंचन शुक्ला, आदि शामिल रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक साग़र*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद