हापुड़/बृजघाट
*आज दिन शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह योजनाओं के हितलाभ हेतु लोक निर्माण विभाग बृजघाट के गेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ महिला जन सुनवाई व जागरूकता शिविर में महिला उत्पीड़न संबंधी समस्याओं को सुनी*
आज लोक निर्माण विभाग बृजघाट के गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह व सदस्य मीना कुमारी के द्वारा मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में जागरूकता शिविर व जन सुनवाई की गई। उन्होने कहा कि महिलाए
सुरक्षित प्रसव/चिकित्सा के लिए सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रो में ही आयें। शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप उनके नास्ते व भोजन का वितरण निर्धारित मीनू के अनुसार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने महिला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों की सुनवाई करके प्रभावी कार्यवाही करें। महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए महिला थाना तथा प्रत्येक तहसील एवं थाने पर जनसुनवाई केन्द्र अलग से स्थापित किया गये है। जहॉ केवल महिलाए बैठकर ही उनकी समस्याओं को सुनती है। इसके अलावा 1090 हेल्पलाईन भी संचालित किया गया है, जिस पर कॉल करके कोई भी महिला अपनी समस्या बता सकती है। अन्य मामलों में उन्होने महिला थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
उन्होने महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होने कहा कि पात्र महिलाओं को समय से सभी प्रकार का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत महिलाओं को समय से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में प्रत्येक माह के 09 तारीख को गर्भवती महिलाओं की समुचित जॉच तथा इलाज उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि पीड़ित महिलाओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करें तथा उनके स्वावलम्बन के लिए शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये। सुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी मयंक गोस्वामी, डी.पी.ओ.ज्ञानप्रकाश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, लीगल प्रोबेशन अधिकारी डॉ निशा रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद