*जूडो प्रतिभाओं को किया सम्मानित*
************************
*प्रतिभा देश की सच्ची धरोहर*:*अरविंद कुमार द्विवेदी*
***********************
२२ दिसम्बर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित जूनियर जूडो प्रतियोगिता में गढ़ के आदित्य मेमोरियल जूडो क्लब के *आठ खिलाड़ियों ने गोल्ड जीतकर* क्षेत्र का नाम रोशन किया। *कोच सुबोध यादव ने बताया* कि बालिका वर्ग में अंजलि बहादुरगढ़ इकरा बनखंडा
पूजा करीमपुर आकांक्षा बिगास बालक वर्ग में नितिन यादव आकाश नितिन करीमपुर यमन आलमनगर ने प्रतियोगिता जीतकर स्टेट चैम्पियनशिप के लिए स्थान पक्का किया।तहसील प्रांगड़ में विजेताओ और कोच को *एस डी एम गढ़ अरविंद कुमार द्विवेदी ने माला पहनाकर सम्मान करते हुए कहा* कि देहात की प्रतिभाए ओलम्पिक तक जाने का दम रखती हैं।उन्होंने खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। *कवि राजकुमार हिंदुस्तानी ने कहा* कि प्रतिभाए देश की सच्ची धरोहर हैं।इस मौके पर खिलाड़ियों के संरक्षक और दर्जनों लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video