हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर
*कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ मंडल के स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता का उपजिलाधिकारी (गढ़मुक्तेश्वर) अरविंद कुमार द्विवेदी ने गोल्डमेडल जीतकर आये आठ छात्र/छात्राओं को फुल माला पहनाकर सम्मानित किया*
आज राज्य स्तर के लिए चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया। मेरठ मंडल पर विजेताओं ने प्रांत/राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए स्थान पक्का किया। कोच:- सुबोध यादव ने बताया 22 दिसंबर को कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ मंडल के स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें आदित्य मेमोरियल जोड़ों क्लब के आठ खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडलिस्ट जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडलिस्ट विजेताओं में (बहादुरगढ़) से अंजली, इकरा (बनखंडा) पूजा,(करीमपुर) आकांक्षा विगास, जबकि बालक वर्ग में नितिन (करीमपुर) नितिन यादव (करीमपुर) आकाश (करीमपुर) (आलम नगर) अमन स्टेट के लिए स्थान पक्का किया। राज्य प्रतियोगिताओं को 26 दिसंबर से 28 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित होनी है। तहसील प्रांगण में विजेता और कोच का एसडीएम अरविंद कुमार द्विवेदी ने माला पहनाकर सम्मानित करते हुए।कहा कि देहात की प्रतियोगिताएं प्रतिभाएं ओलंपिक तक जाने का दम रखती हैं। खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जाएगी।कवि राजकुमार हिंदुस्तानी ने कहा प्रतिभाएं देश की सच्ची होनहार होती हैं।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद