आभा चौधरी ने वैठ गांव में किया गेंद-टोल टूर्नामेंट का उद्घाटन बोली स्थानीय बीजेपी विधायक ने खिलाड़ियों को नहीं दी मूलभूत सुविधाएं
हापुड़ ( गढ़ ) आज गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वैठ में युवाओं द्वारा क्षेत्रीय खेल गेंद-टोल के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गढ़ विधानसभा प्रत्याशी आभा चौधरी रही। कार्यक्रम के शुरू होने से पूर्व युवाओं ने फूल मालाओं से आभा चौधरी का भव्य स्वागत किया। खिलाड़ियों द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए आभा चौधरी जी ने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की।
आभा चौधरी ने युवा खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल हमारे स्व्स्थ जीवन का हिस्सा है, सभी लोगों को अपने जीवनकाल में कोई भी एक खेल जरूर खेलना चाहिए। इससे मनुष्य में स्फूर्ति और स्वस्थता बनी रहती है।
वही कुछ युवा खिलाड़ियों ने आभा चौधरी जी से क्षेत्र में एक स्टेडियम बनवाए जाने की मांग की। युवाओं ने कहा कि उनके क्षेत्र में खिलाड़ियों की सुविधा हेतु एक भी क्रीडा स्थल नहीं है, स्थानीय विधायक ने यहाँ के खिलाड़ियों को नज़रअन्दाज़ किया है इस कारण खिलाड़ियों को असुविधा होती है। प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्टेडियम व उससे मिलने वाली सुविधाओं की कमी के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। खिलाड़ियों ने कहा कि यदि उनके क्षेत्र में स्टेडियम की स्थापना हो जाए तो वह अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकेंगे।
आभा चौधरी ने खिलाड़ियों को एक बेहतर स्टेडियम की स्थापना का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो वह युवाओं व खिलाड़ियों के लिए क्षेत्र में एक बेहतर स्टेडियम की स्थापना करेंगे जिससे कि हमारे क्षेत्र के नौजवान गर्व से अपने देश का नाम रोशन कर सकें।
वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए आभा चौधरी ने कहा कि सरकार बनने से पहले राज्य व केंद्र सरकार ने युवाओं व खिलाड़ियों के लिए तमाम योजनाओं का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार बनने के बाद युवाओं व खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया। युवाओं और खिलाड़ियों को नजरअंदाज करना आगामी चुनाव में बीजेपी सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ फराहिम, पूर्व चेयरमैन भोले खान, सहाबुद्दीन खान व कार्यकर्ता अब्दुल, कादिर राणा, गुफरान त्यागी, शहजाद नेता नम्बरदार , फैजान, अजीम, तैमूर अली, सुहैल चौधरी सोएब चौधरी किसान नेता आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद