*आज दिनांक 27 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी हापुड के तत्वावधान में एक समीक्षा बैठक धौलाना विधानसभा के गाँव करनपुर तथा पिलखुआ में परतापुर रोड़ स्थित सद्दीकपुरा मोहल्ले में की गयी।*
कॉंग्रेस संघटन की समीक्षा बैठक श्री प्रकाश चौधरी पूर्व विधायक(राजस्थान) ने धौलाना विधान सभा के ग्राम करनपुर जट्ट तथा पिलखुआ के परतापुर रोड़ स्थित सद्दीकपुरा में की गयी।
कार्यक्रम में *प्रकाश चौधरी जी पूर्व विधायक राजस्थान सरकार* ने कहा कांग्रेस कमेटी संघटन को मजबूत करने के लिए घर घर जाकर, वार्ड स्तर पर जाकर लोगो को जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे। चौधरी जी ने आगे बताया कि मोदी और योगी की वर्तमान सरकार ने गाय, गंगा, गरीब और युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। आज देश का युवा बेरोजगार है। सरकार ने नमामि गंगे परियोजना के नाम पर करोड़ो का घोटाला किया गया ।
*जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी* ने कहा कि बीजेपी से कुशासन में ना तो देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, और ना ही सेना के जवान सुरक्षित हैं। आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद स्वामी तथा किसानों को कुचलने वाले लोगो का बचाव कर रही है। श्री त्यागी जी ने बताया कि अगर 2022 में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो आदरणीय बहन प्रियंका गांधी जी ने जो घोषणाएं की हैं उन्हें केबिनेट की पहली बैठक में ही पूरा किया जाएगा।
*प्रदेश सचिव डॉ. सोएब जी* ने कहा कि 2022 के चुनाव में मातृशक्ति और युवाशक्ति मिलकर सत्ता को बदलने का कार्य करेंगे। सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पिलखुआ में कपड़ा उद्योग बन्द होने के कगार पर हैं।
कार्यक्रम में पीसीसी सतीश शर्मा,कुलदीप दीपक आत्रेय, पिलखुआ शहर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्ता, जिलासचिव यशपाल सिंह ढिलौर, जिलासचिव नरेश कुमार कर्दम ने भी अपने विचार रखे।
उपस्थित कार्यकर्ताओं में सेवादल के महासचिव सुखपाल गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष चमन शर्मा,अभय शर्मा,दिलशान शाह, रिछपाल सिंह, मोहम्मद शहजाद, मेहराज, इदरीस,परवेज, योगेन्द्र शर्मा प्रभारी पिलखुआ, अनिल शर्मा, अनुज शर्मा, बुन्दू खां, शिवप्रकाश दुबे आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद